Bihar Free Leptop Yojna जानिए बिहार के किन छात्रों को मिलेगा ये लाभ
CONTENT OF TABLE (toc)
Bihar Free Leptop Yojna : बिहार के मुख्य मंत्री श्री नीतीश कुमार जी दे रहे हैं बिहार के युवावो को फ्री मे leptop, किन छात्रों को मिलेगा ये लाभ और कैसे मिलेगा ये सभी जनकारीया नीचे दी गई है ।
शैक्षणिक योग्यता
बिहार सरकार द्वारा बिहार के फ्री लेपटॉप योजना मे भाग लेने के लिए क्या - क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे?
- बिहार के फ्री लेपटॉप योजना के लिए कक्षा 10वीं , 12वीं सरकारी स्कूल से पास होने चाहिए ।
- बिहार के फ्री लेपटॉप योजना का लाभ सिर्फ बिहार के निवासी छात्रों को मिलेगा, इसके लिए आपको बिहार निवास प्रमाण पत्र बनाना होगा ।
- इस योजना का लाभ सिर्फ सरकारी स्कूल से शिक्षा प्राप्त किये हो, उन्ही छात्रों को मिलेगा ।
- बिहार के फ्री लेपटॉप योजना का लाभ उन्ही छात्रों को मिलेगा जो KYP (कुशल युवा प्रोग्राम) के तहत ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके हो या कर चुके हो ।
- Bihar Free Leptop Yojna का लाभ बिहार के 33 लाख के करीब छात्रों को मिलेगा ।
Bihar Free Leptop Yojna में किन छात्रों को ये लाभ मिलेगा?
- सरकार ने बिहार राज्य के छात्रों के लिए Free Leptop Yojna कि शुरुआत की हैं, बिहार के KYP (कुशल युवा प्रोग्राम) के तहत ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके हो या कर चुके हो उन बच्चों के लिए ये योजना शुरू की गई है।
- Bihar Free Leptop Yojna का लाभ उन्हीं छात्रों को मिलेगा जो अपना जीवन गरीबी में बिता रहे हो,अर्थात् जिनका नाम BPL मे जुड़ा हो वही बच्चे इस योजना का लाभ उठा सकेंगे ।
Bihar Free Leptop Yojna के तहत फ्री लेपटॉप देने का उदेश्य क्या है?
- सरकार ने बिहार राज्य के छात्रों के लिए Free Leptop Yojna कि शुरुआत की हैं, बिहार के KYP (कुशल युवा प्रोग्राम) के तहत ट्रेनिंग प्राप्त की अवधि पुरा कर चुके हो उन बच्चों के लिए ये योजना शुरू की गई है।
- Bihar Free Leptop Yojna मे बिहार राज्य के गरीबी रेखा के नीचे छात्रों को फ्री लेपटॉप दी जायेगी ताकि वो ऑनलाइन पढ़ाई कर सके, और वे अपना पढाई में किसी तरह का के कठिनाई का सामना कर सके ।
Bihar Free Leptop Yojna मे ऑनलाइन करने मे क्या डॉक्यूमेंट लगेगा?
- आधार कार्ड
- 10th, 12th कक्षा की मार्कशीट
- निवास प्रमाण पत्र
- KYP (कुशल युवा प्रोग्राम) के तहत ट्रेनिंग
- पासपोर्ट साइज फोटो
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
Bihar Free Leptop Yojna मे कैसे करे ऑनलाइन आवेदन?
- Bihar Free Leptop Yojna मे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए ।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद Bihar Free Leptop Yojna के सेक्शन पर क्लिक करे ।
- आपको अगले पेज पर जाने के बाद न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे ।
- क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म को अच्छे से भर ले, फिर OTP पर क्लिक करे ।
- OTP मोबाइल फोन मे आने के बाद वहा भर दे ।
- फिर जो आवेदन पत्र जमा करना हैं, जो पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलम को ध्यान से देखने के बाद फाइनल सबमिट करे ।
- छात्र का फाइनल सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर ले लें।
Some important links
Official website : Click here