Ads Area

UPSC सिविल सेवा IAS और भारतीय वन सेवा IFS के पद पर निकाली भर्ती 2022

 

UPSC सिविल सेवा IAS और भारतीय वन sevar IFS के पद पर निकाली भर्ती 2022 जो उम्मीदवार फॉर्म अप्लाई करना चाहते हैं , कृपया नीचे पढ़े। 

UPSC सिविल सेवा IAS और IFS के पद पर निकाली भर्ती 2022



CONTENT OF TABLE (toc) 



UPSC सिविल सेवा IAS और IFS के पद पर निकाली भर्ती 2022

संक्षिप्त विवरण 

संध लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा IAS और IFS के पद पर 2022 में भर्ती निकली है। इस Form को उम्मीदवार 02 फरवरी 2022 से 22 फरवरी 2022 6:00 PM तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। इस सिविल सेवा (IAS) और भारतीय वन सेवा (IFS) की प्रारंभिक परीक्षा 05 जून 2022 को आयोजित किया जाऐगा। 

प्रवेश पत्र के लिए निर्धारित तिथि जल्द ही सूचित किया जाऐगा। 


शैक्षणिक योग्यता

  • सिविल सेवा IAS के लिए शैक्षणिक योग्यता
  • स्नातक (Bachelor) डिग्री कोई भी स्ट्रीम से हो।
  • भारत के कोई मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री प्राप्त हो। 
  • भारतीय वन सेवा (IFS) के लिए शैक्षणिक योग्यता
      स्नातक (Bachelor) डिग्री कोई भी स्ट्रीम से हो।
  • भारत के कोई मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री प्राप्त हो। 
  • ऑनर्स पेपर भौतकी, पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान,गणित, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, सांख्यिकी और प्राणीशास्त्र, कृषि या समकक्ष ये सब ऑनर्स पेपर से आप को कोई एक डिग्री प्राप्त हो । 


आयु सीमा 

IAS & IFS आयु सीमा दिनांक 01/08/2022 के अनुसार


  • न्युन्तम आयु : 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 32 वर्ष 
  • आयु में Relaxation UPSC IAS और IFS परीक्षा 2022 recruitment के नियम के अनुसार दिया जायेगा ।


Important date 


  • आवेदन करने का प्रारंभिक तिथि :02/002/2022
  • आवेदन करने का अंतिम तिथि : 22/02/2022
  • Fee आवेदन करने का का : 22/02/2022
  • Admit card : Notified Soon
  • Pre Exam date : 05/06/2022
  • Results date : Notified Soon


आवेदन करने का fee 


  • General/OBC/EWS : 100 ₹
  • SC/ST/PH : 0 ₹
  • सभी Female उम्मीदवार : 0 ₹
  • आवेदन करने का fee Online माध्यम से Debit card/Credit card/Net banking/UPI / ऑफलाइन चलान मोड ये सभी माध्यम से कर सकते हैं । 


 कैसे करे ऑनलाइन आवेदन 

  • संध लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा IAS और भारतीय वन सेवा IFS के पद पर 2022 जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है,  
  • दिनांक 02/02/2022 से 22/02/2022 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 
  • उम्मीदवार पहले ऑफिशियल सूचना ध्यान पूर्वक पढ़ ले उसके बाद संध लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा IAS और भारतीय वन सेवा IFS भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना शुरू करे।
  • सबसे पहले आप सभी डॉक्यूमेंट , आधार कार्ड, फोटो, और जो भर्ती मे मांग है उन्हे इकट्ठा कर ले ।
  •  आप सभी डॉक्यूमेंट , आधार कार्ड, फोटो, और जो भर्ती मे मांग है उन्हे स्कैन कर ले ।
  •  वेबसाइट ओपन करके जो भर्ती मे मांग है कॉलम को अच्छे से भर ले ।
  • फिर जो आवेदन पत्र जमा करना हैं, जो पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलम को ध्यान से देखने के बाद फाइनल सबमिट करे ।
  •  उम्मीदवार का फाइनल सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर ले लें।


Some important links 



  • Online आवेदन करने के लिए : Click here

  • Download Notification English : IAS || IFS

  • Download Notification Hindi : IAS || IFS




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area