You are currently viewing Indian Post man GDS vacancy 2022

Indian Post man GDS vacancy 2022

 Indian Post man GDS vacancy 2022

भारतीय ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के के पद पर भर्ती आई हुई है, जो उम्मीदवार इस इस फॉर्म को आवेदन करना चाहते हैं, वे आवेदन करने के पहले सभी जानकारिया जो नीचे दिये गए है एक बार अच्छे से पढ़ ले तभी आवेदन करें। 

CONTENT OF TABLE (toc) 

इंडिया पोस्ट मे कौन- कौन से राज्य के उम्मीदवार इस फॉर्म को कर पायेंगे? 

डाक विभाग (GDS) (इंडिया पोस्ट) ने 38926 के पद पर ग्रामीण डाक सेवक भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। कोई भी उम्मीदवार जो , बिहार, उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड, दिल्ली, उतराखंड,गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, झारखंड, हिमाचल प्रदेश से आता है। ,या सभी अन्य राज्य और इस जीडीएस भर्ती में रुचि रखते हैं वो इस फॉर्म को आवेदन कर पायेंगे। जो उम्मीदवार इछुक है 02 मई 2022 से 05 जून 2022 को ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इंडिया पोस्ट आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथि

  • आवेदन करने का प्रारंभिक तिथि :02/05/2022
  • आवेदन करने का अंतिम तिथि : 05/06/2022   
  • Complete form last date : 05/06/2022
  • Merit list : Notified soon

इंडिया पोस्ट(GDS) के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होना चाहिए? 

  • कक्षा 10 हाई स्कूल गणित और अंग्रेजी विषय के साथ।
  • स्थानीय भाषा जानते हैं।
  • अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।

इंडिया पोस्ट(GDS) के लिए आयु सीमा कितना है? 

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष।
  • अधिकतम आयु: 40 वर्ष।
  • इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती नियमों के अनुसार आयु में छूट अतिरिक्त जो नीचे दिए गए हैं। 
  • 1. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) 5 वर्ष
  • 2. अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) 3 वर्ष
  • 3. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) कोई छूट नहीं*
  • 4. विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी)* 10 वर्ष*
  • 5. विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी)* + ओबीसी 13 वर्ष*
  • 6. विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी)* +एससी/एसटी,पन्द्रह साल*

इंडिया पोस्ट(GDS) कुल कितनी रिक्तियां हैं? 

Gramin Dak Sewak GDS 38926 पद के लिए भर्ती आया हुआ है, इसमे आपका 10th के अंक के अनुसार आपका मेरिट लिस्ट निकाला जायेगा, इसमे आपका कोई परीक्षा नहीं होगा? 

इंडिया पोस्ट(GDS) के लिए वेतन क्या रहेगा? 

  • बीपीएम रु.12,000/-
  •  एबीपीएम/डाकसेवक रु.10,000/-

Some important links

Online आवेदन करने के लिए : Resitration/login

Download Notification : Click here 

Indian post(GDS)official website : Click here 

Leave a Reply